
भारत सरकार बहुत से जरूरी दस्तावेज नागरिकों को जारी करती है. इनमें से कई दस्तावेज काफी अहम होते हैं. उनकी जरूरत आपको आए दिन के किसी न किसी काम के लिए पड़ ही जाती है. इनमें बात की जाए तो पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है.
1/6

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं होगा .तो आप बैंकिंग से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही आप इनकम टैक्स रिटर्न भी नहीं कर पाएंगे. तो वहीं शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना भी आपके लिए काफी मुश्किल हो जाएगा.
2/6

भारत में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा लोगों को पैन कार्ड जारी किया जाता है. पैन कार्ड में 10 अंक होते हैं या अल्फा न्यूमेरिक होते हैं इनमें अक्षर और नंबर दोनों ही होते हैं. जो हर व्यक्ति की अलग पहचान स्थापित करते हैं.
3/6

भारत में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अब पैन 2.0 प्रोजेक्ट लांच कर दिया गया है. यह भारत में अब तक चलते आ रहा पैन 1.0 सिस्टम को रिप्लेस करेगा. अब जितने भी पैन कार्ड जारी किए जाएंगे. सभी पैन 2.0 के तहत जारी किए जाएंगे.
4/6

पैन 2.0 के तहत जारी होने वाले पैन कार्ड में एक खास क्यूआर कोड होगा, जिस तरह से आधार कार्ड में होता है बिल्कुल वैसे ही, इस क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन आसानी से वेरिफिकेशन प्रक्रिया को कंप्लीट किया जा सकेगा.
5/6

अब इस लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है पैन 2.0 के आने के बाद क्या पुराने पैन कार्ड अपग्रेड करवाने होंगे. अगर अपडेट नहीं करवाए तो क्या वह कैंसिल हो जाएंगे. अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो बता दें ऐसा नहीं होने वाला
6/6

पैन 2.0 के तहत सभी को पैन कार्ड अपग्रेड करवाने की जरूरत नहीं होगी. लेकिन जो कोई भी अगर पैन कार्ड में किसी तरह का बदलाव करवाता है. नाम, एड्रेस या और जानकारी में तो उसे जारी किए जाने वाला पैन कार्ड अपने आप अपग्रेड होकर पैन 2.0 के तहत आएगा. जो बिल्कुल फ्री होगा.
रिपोर्ट: जावेद साबरी
चैयरमेन
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब