
गंगोह-एक यातायात पुलिस इंस्पेक्टर की मानवीय संवेदना का सोशल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है। नानौता तीतरों चोराहे पर तैनात यातायात पुलिस इंस्पेक्टर भूकन शर्मा को एक हार्ट अटैक पीडित दुकानदार की जान बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है। हालांकि घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोह के नानौता तीतरों चैक स्थित शिव टी स्टॉल के स्वामी रमेश कुमार को अचानक हार्ट अटैक आया। जिसपर इंस्पेक्टर भूकन शरण तुरंत उनकी मदद को पहुंच गया और उसने उसका सीना दबाकर सांस दिलाने का प्रयास शुरु कर दिया। उसे पास के अस्पताल में भी पहुंचाया। हालांकि दुर्भाग्यवश उसकी जान तो नहीं बच सकी। मगर पुलिस इंस्पेक्टर की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट श्रवण शर्मा