
सहारनपुर :गौतमबुद्ध नगर में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाते भीम आर्मी जय आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नोटियाल को पुलिस ने बेहट कस्बे में उनके आवास पर रोक लिया है l राष्ट्रीय अध्यक्ष का घर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील l बेहट थाना प्रभारी सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ चप्पे चप्पे पर निगरानी किये हुए हैं l
रिपोर्ट :खुर्शीद आलम