
UP News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जमीयत उलेमा-ए-हिंद यूपी के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने निंदा करते हुए कहा कि ये आतंकवादी जानवर हत्यारे सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बच कर यहां तक कैसे पहुंचे और घटना को अंजाम देने में कैसे सफल हुए. उन्होंने कहा कि पहले हमें इसकी जिम्मेदारी तय करनी होगी और उन्हें सजा मिलनी चाहिए क्योंकि ये आतंकी यह चाहते थे की इस घटना से भारत में धर्म के नाम पर हिन्दू मुस्लिम विवाद पैदा हो. लेकिन इन जानवरों ने इस्लाम का नाम लेकर बेगुनाहों की हत्या की है.
उन्होंने कहा कि इस्लाम में इनके लिए कोई जगह नहीं है, इनका ठिकाना जहन्नुम है. अगर ऐसा ये सोचते हैं कि ऐसा काम करने से अल्लाह इन्हें स्वर्ग भेज देगा तो ये जान लें कि इनकी नस्लों को भी स्वर्ग नहीं मिलेगा, इनका ठिकाना जहन्नुम है. धर्म का तड़का लगा कर देश के अंदर जो माहौल खराब करने का जो इन्होंने प्रयास किया था भारत के लोगों ने उसकी हवा निकाल दी है.
कश्मीर में भारत का तिरंगा हमेशा बुलंद रहेगा
मौलाना काब रशीदी ने पाकिस्तान की गीदड़ भभकी पर कहा कि जो पाकिस्तान दुनिया में भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है, वह क्या खून बहाएगा और दुनिया के सबसे बड़े लोग तंत्र से क्या ही लड़ेगा यह बात सब भली भांति जानते हैं. ये पता नहीं क्या-क्या सपने देखते हैं. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर के एक-एक जर्रे पर और वहां से निकलने वाली पानी की एक-एक बूंद पर भारत और भारत के नागरिकों का स्वामित्व है. अगर कोई यह सोचता है कि इस तरह के आतंकी हमले कर के वह कश्मीर में भारत के तिरंगे को झुका सकता है तो वह बेवकूफों की जन्नत में रह रहा है, कश्मीर में भारत का तिरंगा हमेशा बुलंद रहेगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तो खुद गृह युद्ध के मुहाने पर खड़ा है और आई एफ एम के टुकड़ों पर पल रहा है. वह भारत का क्या मुकाबला करेगा यह तो हास्यस्पद है. हमें पहलगाम जैसी घटनाओं को रोकना पड़ेगा. उन्होंने कहा की घटना के बाद जिस प्रकार कश्मीर की जनता सड़कों पर आई है और मस्जिदों से ऐलान किए गये हैं और वह भारत सरकार और आर्मी के साथ खड़े हैं, उस से दुनिया यह सोचने पर मजबूर है कि कश्मीर अब कितना बदल गया है. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दिल को झकझोर देने वाली है लेकिन हम पूरे तरीके से भारत सरकार और प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं.
हमें अपनी सरकार और सेना पर पूरा यकीन
मौलाना ने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस घटना को अंजाम देने वालों को ऐसी सजा देंगे कि उनकी आने वाली नस्लें भी याद रखेंगी. हमें अपनी सरकार और सेना पर पूरा यकीन है की जुर्म करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी और हमारी भारत सरकार उन जुर्म करने वालों के आकाओं तक भी पहुंचेगी और सजा देगी.
पूरा देश एक सुर में भारत सरकार के साथ
मौलाना काब राशिदी ने कश्मीरी छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार के कदम की तारीफ की और कहा कि देहरादून में जो कश्मीरी बच्चे थे उनको उतराखंड सरकार ने सुरक्षा प्रदान की और अधिकारिक तौर पर कहा की हम इन बच्चों को पूरे तरीके से सुरक्षित रखेंगे. इनका पहलगाम की घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है, भारत सरकार के गृह मंत्री और देश के तमाम मुख्यमंत्रियों ने यह साफ किया है की किसी भी कश्मीरी को नहीं सताया जाएगा. इससे साफ संदेश जा रहा है कि पूरा देश एक सुर में भारत सरकार के साथ खड़ा है और भारत सरकार मुजरिमों को जल्द से जल्द पकड़ कर उन्हें सजा देगी ऐसे हमें उम्मीद है.