
सहारनपुर, 27 नवंबर: व्यापारियों की GST से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का एक दल महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा और महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में सेंट्रल GST के असिस्टेंट कमिश्नर ए.के. मित्तल से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि व्यापारियों को GST नियमों के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि व्यापारिक लेनदेन के नियमों में समय-सीमा लागू करना व्यापार व देशहित में नहीं है।
असिस्टेंट कमिश्नर मित्तल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा और किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा।
प्रतिनिधिमंडल में विवेक मनोचा, स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, आर.के. मल्होत्रा, राजीव मदान, नीरज जैन, अनुभव शर्मा, और अन्य व्यापारी शामिल थे।
मनोज मिड्ढा
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब