
सहारनपुर ,: सर्किट हाउस मानकमऊ में आयुक्त सहारनपुर मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल, उप परिवहन आयुक्त हरिशंकर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारतीय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत विभिन्न प्रकरणों पर विचार किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें 04 परमिटों के हस्तांतरण और 08 विलंबित परमिटों के नवीनीकरण को मंजूरी दी गई। साथ ही, 03 वाहनों के चालानों पर अर्थदंड व एक महीने के लिए परमिट निलंबित करने का निर्णय हुआ।
बैठक में जनपद शामली में ऑटो केंद्र स्थापित करने और ई-रिक्शा संचालन के लिए मार्ग तय करने के निर्देश दिए गए। नियमों के उल्लंघन पर 02 ऑटो परमिट धारकों से शमन शुल्क वसूलने का भी आदेश दिया गया। अन्य मामलों में वाहन स्वामियों की अपीलों पर समुचित निर्णय लिए गए।
मनोज मिड्ढा
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब