
75वें संविधान दिवस पर जिलाधिकारी को संविधान की प्रति भेंट
सहारनपुर , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने 75वें संविधान दिवस के अवसर पर रेलवे रोड स्थित जिला कार्यालय पर बैठक आयोजित की। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने संविधान को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए इसके महत्व पर चर्चा की।
इसके बाद जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन और कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिढ्ढा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल को तिरंगा, पुष्प और संविधान की प्रति भेंट की।
बैठक में श्री टण्डन ने कहा कि संविधान सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक मार्गदर्शन का दस्तावेज है। उन्होंने नागरिकों को संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
इस अवसर पर कर्नल संजय मिढ्ढा, रमेश अरोड़ा, संजय महेश्वरी, अभिषेक भाटिया सहित कई व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मनोज मिड्ढा
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब