
नागल । डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर से संबद्ध प्रेस क्लब नागल ईकाई की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन मे शामिल हुए पत्रकारों का माल्यार्पण स्वागत किया गया।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब सहारनपुर के जिला उपाध्यक्ष व प्रेस क्लब नागल के संरक्षक मनसब अली परवेज ने सभी नवागंतुक पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि निष्पक्ष व निस्वार्थ पत्रकार अपनी कलम की लेखनी से बड़ी से बड़ी शक्ति को भी झुका सकता है । पत्रकार को अपनी लेखनी को बेबाक और निर्विवाद रखनी चाहिए। संरक्षक सुनील चौधरी ने कहा कि नए सदस्यों का क्लब से जुड़ना एक अच्छा कदम है उन्होंने सभी से एक दूसरे का सम्मान करने की बात कहते हुए पीत पत्रकारिता से दूर रहने की बात कही। प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन ने कहा कि सभी पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी लेखनी से जनहित की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित करना चाहिए। उन्होंने नए पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्लब को मजबूती मिलेगी और इनके अनुभव का संगठन को लाभ होगा। इस अवसर अमर उजाला संवाददाता अनुज स्वामी ने कहा कि प्रेस क्लब नागल द्वारा जो सम्मान उन्हें और उनके साथियों को दिया गया है उसके लिए वह क्लब के आभारी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है जो खबरों के साथ साथ प्रमुख समस्याओं से भी जनता को अवगत कराता है।
क्लब में शामिल होने वाले प्रमुख पत्रकारों में अमर उजाला संवाददाता अनुज स्वामी, इंडिया वॉयस संवाददाता शाहनवाज मलिक, अशोक रोहिला व इंडिया न्यूज 28 से क्राइम रिपोर्टर दीपक राणा आदि रहे। जिनका क्लब से जुड़े समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पपिन चौधरी व संचालन महासचिव एसडी गौतम ने किया। बैठक में पत्रकारो की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।इस दौरान संरक्षक अजय अग्रवाल, संयोजक संजीव विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मोमिन अली, उपाध्यक्ष राहुल नौसरान आदि मौजूद रहे।