
जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को पत्र लिखकर कानून-व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने सर्वे की गतिविधियों को जनता के विश्वास और सामाजिक शांति के लिए खतरा बताया। मौलाना मदनी ने यूपी के संभल में हुई घटनाओं, जिसमें पुलिस पर नागरिकों की नृशंस हत्या का आरोप है, का भी जिक्र किया। उन्होंने न्यायपालिका से इस मामले में कदम उठाने का अनुरोध किया है।