
1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बाद साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने अपने मेकअप का सीक्रेट रिवील किया है. नयनतारा ने बताया कि लिपस्टिक लगाते वक्त अपने होठों को और भी खूबसूरत और और नेचुरल दिखाने के लिए वह क्या करती हैं
2/6

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने बताया कि ‘मैं कभी भी अपनी लिपस्टिक को स्वाइप नहीं करती. मैं आमतौर पर लिपस्टिक को ज़्यादा नेचुरल,सॉफ्ट और ईवन लुक के लिए थपथपाती हूँ.
3/6

नयनतारा ने एक वीडियो के जरिये बताया कि वो अपने लिप्स की ब्यूटी को कैसे इनहांस करती हैं..उन्होंने कहा कि वो होंठों को इवन और खूबसूरत दिखाने के लिए सबसे पहले उन पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं. उनके मुताबिक बहुत कम मात्रा में पाउडर लगाना चाहिए.
4/6

एक्ट्रेस खूबसूरत लिप्स के लिए लिप लाइनर का उपयोग करती हैं. इससे आपके लिप्स अच्छे से डिफाइन हो जाएंगे. इस बात का ध्यान रखें कि आप लिपस्टिक से मैचिंग कलर का लिप लाइनर का इस्तेमाल करें.
5/6

नयनतारा ने बताया कि ऐसा करने के बाद वह अपनी लिपस्टिक को होठों पर रब नहीं करती बल्कि डैब करके लगती है यानी की थपथपाती है जिससे की बहुत ही ईवन और नेचुरल लिपस्टिक का लुक मिलता है.
6/6

लिपस्टिक लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान : लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के अनुसार लिपस्टिक लगाने के बाद सेम शेड का ग्लॉस लगाना चाहि. लिप लाइनर और लिपस्टिक को लगाने के बाद अच्छे से ब्लेंड करें ताकि दोनों अलग-अलग न नजर आएं। लिप्स टाइप के अनुसार लिपस्टिक का चयन करें. लिप्स के आसपास एक्स्ट्रा लिपस्टिक को हटाने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे चेहरे का बाकी मेकअप खराब नहीं होगा.