
Weight Loss Drug Mounjaro : मोटापा इन दिनों बड़ी समस्या बनती जा रही है. मार्केट में ऐसी दवाएं आ गई हैं, जो वजन कम करने का दावा करती हैं. यूके, यूरोप ही नहीं भारत में भी इन दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री होती है. मोटापा (Obesity) कंट्रोल करने के लिए भारतीय बाजार में मौनजारो (टिर्जेपेटाइड) नाम की दवा लॉन्च की गई है. यह मोटापे के साथ ही टाइप 2 डायबिटीज के लिए नया इलाज भी मानी जा रही है. हालांकि, इसे लेकर कई सवाल भी हैं, जैसे मौनजारो (Mounjaro) कैसे काम करती है, इसे कैसे लेते हैं, इसके साइड इफेक्ट्स क्या हैं और इसकी कीमत कितनी होगी. आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जबाव…
मौनजारो क्या है
मौनजारो को Eli Lilly कंपनी ने बनाया है. इसका जेनरिक नाम टिर्जेपाटाइड (Tirzepatide) है. यह टाइप 2 डायबिटीज के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इसका इस्तेमाल वजन घटाने (Weight Loss) के लिए भी किया जाने लगा है.
मौनजारो कैसे काम करती है
मौनजारो GLP-1 (Glucagon-Like Peptide-1) और GIP (Glucose-Dependent Insulinotropic Polypeptide) रिसेप्टर्स को टारगेट करती है. ये दोनों हॉर्मोन शरीर में ब्लड शुगर कंट्रोल करने और भूख कम करने में मदद करते हैं. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है, भूख कम करता है और मेटाबॉलिज्म सुधारकर शरीर में फैट बर्निंग प्रॉसेस को तेज करता है, जिससे वजन कम होता है.
मौनजारो की कितनी मात्रा कारगर है
यह दवा इंजेक्शन के रूप में आती है. इसकी खुराक हर हफ्ते ली जाती है. लेकिन किसे इसकी कितनी मात्रा लेनी है, यह डॉक्टर तय करते हैं. क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया कि डाइट और एक्सरसाइज के साथ मौनजारो लेने वाले एडल्ट्स ने 72 हफ्तों तक ज्यादा डोज (15 mg) पर एवरेज 21.8 किलो वेट कम किया था. सबसे कम डोज (5 mg) पर औसतन 15.4 किलो वजन घटाया था. मौनजारो इंजेक्शन हफ्ते में एक बार ही लेना होता है. बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
मौनजारो की कीमत क्या होगी
भारत में मौनजारो 2.5 मिलीग्राम शीशी की MRP 3,500 रुपए और 5 मिलीग्राम की शीशी की MRP 4,375 रुपए है. मौनजारो प्रिस्क्रिप्शन-बेस्ड प्रोडक्ट है, इसलिए इसका इलाज डॉक्टर्स की सलाह पर ही करना चाहिए. इसकी 2.5 मिलीग्राम की शुरुआती डोज अगर हर हफ्ते दी जाती रही है तो मंथली खर्चा 14,000 रुपए आएगा. वहीं. 5 मिलीग्राम की डोज का मासिक खर्च करीब 17,500 रुपए आएगा.
क्या मौनजारो के नुकसान भी हैं
मौनजारो का इस्तेमाल सिर्फ फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी हो सकता है. Mounjaro.lilly.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी बताए गए हैं. इसलिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह पर ही इसे लाना चाहिए.
मौनजारो के साइड इफेक्ट्स
एलर्जी
ब्लड शुगर की कमी
किडनी फेलियर
पेट की गंभीर समस्याएं
पैंक्रियाज में सूजन
पित्ताशय थैली में प्रॉब्लम
आंखों की परेशानी
हाइपोग्लाइसीमिया
मतली
दस्त
भूख में कमी
उल्टी
कब्ज
अपच
पेट दर्द
थायरॉयड में ट्यूमर
थायरॉयड कैंसर
गर्दन में गांठ या सूजन
निगलने में परेशानी
सांस लेने में तकलीफ
मौनजारो का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए
अगर आपको या फैमिली में किसी को कभी मेडुलरी थायरॉइड कार्सिनोमा नाम का थायरॉइड कैंसर हुआ है तो इस दवा का इस्तेमाल न करें.
मल्टीपल एंडोक्राइन नियोप्लासिया सिंड्रोम टाइप 2 से पीड़ित हैं तो भी इस दवा का यूज न करें.
मौनजारो या मौनजारो में मौजूद किसी भी कंपाउंड से एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल न करें.