
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने मीरापुर उपचुनाव में श्रीमती मिथलेश पाल की भारी मतों से जीत होने पर मिठाइयां बात खुशी मनाएं उन्होंने कहा कि यह पार्टी सुप्रीमो जयंत चैधरी की नीतियों की जीत है राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहारनपुर के जिलाध्यक्ष शमीम अहमद और उनके सभी साथियों के द्वारा मिठाई एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने इस जीत पर जयंत चैधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी, शमशुद्दीन उर्फ भूरा, जिला महासचिव निजाम अली आजाद, मारूफ नूर, जिला सचिव मो समी, जमशेद, देवबंद विधान सभा अध्यक्ष मो. राशिद और अन्य रालोद के कार्यकर्ता मौजूद रहें।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब