
सहारनपुर। जनपद पुलिस द्वारा वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान की श्रृंखला में आज भी विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 8 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार थाना बड़गांव पुलिस ने उपनिरीक्षक रणपाल सिंह व उपनिरीक्षक योगेंद्र चैधरी के नेतृत्व में तीन वारंटी आरोपियों उमेश पुत्र किशन, संजय पुत्र अमर सिंह व संजू उर्फ संजीव पुत्र अमर सिंह निवासीगण ग्राम चंदपुर मजबता थाना बड़गांव को थाना बड़गांव क्षेत्र से दबोच लिया। देवबंद कोतवाली पुलिस ने तीन एनबीडब्ल्यू वारंटियों फुरकान पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला कायस्थ्वाड़ा, काशीराम पुत्र जहारू निवासी तल्हेड़ी बुजुर्ग खुर्द व बबलू पुत्र बख्तावर निवासी लबकरी थाना देवबंद को उनके थाना क्षेत्र से ही दबोच लिया। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक वारंटी आरोपी वसीम अरम पुत्र असगर निवासी मखमूल्ला कालोनी दिनारपुर थाना गागलहेड़ी को गागलहेड़ी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाना जनकपुरी पुलिस ने उपनिरीक्षक विवेक वैद्यवान के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर एक वारंटी आरोपी पाल्लू उर्फ महीपाल पुत्र फूलचंद निवासी कचहरेटी थाना जनकपुरी को दबोच लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है।
सुरेंद्र चौहान
जिलाध्यक्ष
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब