
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने मात्र छह घंटे में युवती को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आज वादिया ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी दर्शन जोशी पुत्र मनहर लाल जोशी निवासी वापी गुजरात द्वारा उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आज प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरि के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामजद आरोपी दर्शन जोशी पुत्र मनहर लाल जोशी निवासी तापी गुजरात को क्लार्क होटल के पास से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब