
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी मौसम में आज जिला सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई के छात्राओं का सेमिनार आयोजित किया गया। बेहट रोड स्थित कंपनी बाग के मैदान पर प्रदर्शनी मे सेवायोजन विभाग व आईटीआई विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं का सेमीनार का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित छात्रध्छात्राओं को जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में आईटीआई विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेडो में तकनीकी रूप से प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को रोजगार दिये जाने हेतु मेलों के माध्यम से रोजगार प्राप्त कराया जाता है। प्रदर्शनी ग्राउण्ड में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना, 2024-25 के तहत जनपद सहारनपुर, मुजपफरनगर, व शामली से आये माटीकला योजना के शिल्पियों/कारीगरों के द्वारा माटीकला से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कु. खुशी पुत्री अरविन्द कुमार ग्राम, दतौली रांघड़, सहारनपुर, द्वितीय पुरस्कार, सतेन्द्र कुमार पुत्र अरविन्द निवासी अमित विहार कुकडा, मुजफ्फरनगर, तृतीय पुरस्कार मयंक पुत्र सुरेशचन्द ग्राम चकआदमपुर, सहारनपुर हेतु चयन समिति द्वारा चयन किया गया है जिनको 22. नवंबर को प्रदर्शनी समापन के समय प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब