
आदर्शों एवं सिद्धांतों का अनुसरण करने का लिया संकल्प
सहारनपुर। समाजवादी चिंतक प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं सपा के आजीवन प्रदेश अध्यक्ष चैधरी रामशरण दास की 16वीं पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया। आज अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चैधरी रामशरण दास की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सरफराज खान ने कहा कि चैधरी रामशरण दास पार्टी के मजबूत स्तंभ थे जिन्होंने आजीवन पार्टी की सेवा करते हुए उसे मजबूत करने का काम किया। वह हमारे मार्गदर्शक रहे जिनके आदर्श और विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणा का काम कर रहे हैं। महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा एवं वरिष्ठ सपा नेता चैधरी अब्दुल गफूर ने कहा कि पार्टी को अपने खून पसीने से सीचने वाले श्री दास ने पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव का साथ देकर पार्टी को वट वृक्ष का रूप प्रदान किया और उनके कार्यों को कभी बुलाया नहीं जा सकता केवल हम उनके विचारों से सिद्धांतों का अपनाकर उन्हें याद कर सकते हैं। रामशरण दास का समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर बृजेश शर्मा ने कहा कि रामशरण दास जन आन्दोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने श्री दास को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि साधारण व्यक्तित्व के धनी चैधरी रामशरण दास आज भी उनके आदर्श विचारों में विद्यमान है जिनको कभी वह भूल नहीं सकते आज भी वह श्री दास के आदर्श और विचारों पर चलते हुए राजनीति कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद फहाद सलीम, चैधरी, प्रीतम सिंह, हसीन कुरैशी, चैधरी जुमला सिंह, राजेश सैनी, चौधरी कुंवर पाल अहमदपुर, महफूज अंसारी, सनी, देव कुमार, वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब