
सहारनपुर , । टर्फस्टार क्रिकेट एकेडमी के नए ग्राउंड पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के फाइनल में टर्फस्टार-ए टीम ने टर्फस्टार-बी को 1 विकेट से हराकर सीरीज जीत ली। बी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए, जिसमें युवराज खटाना ने 55 और साहिल गौर ने 41 रन बनाए।
टर्फस्टार-ए के सार्थक ने 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। जवाब में अर्पण मंधार के 68 रनों की मदद से ए टीम ने जीत दर्ज की। सीरीज में अर्पण मंधार को बेस्ट बैट्समैन, मो. सैफ को बेस्ट बॉलर और शिवम सहगल को बेस्ट फील्डर का खिताब मिला।
कोच आयुष चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में मददगार होगी। जल्द ही एक बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।