
सहारनपुर, 21 नवंबर। गागलहेड़ी स्थित पायस औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को 80 पासआउट छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक जगपाल सिंह, मुख्य अतिथि राजीव गुंबर, एडीएम एफ रजनीश मिश्र, पायस एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष पंकज गर्ग और सदस्य रवि गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि राजीव गुंबर ने कहा कि सरकार छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए टैबलेट उपलब्ध करा रही है। पूर्व विधायक जगपाल सिंह ने बताया कि टैबलेट के जरिए छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ रोजगार की जानकारी भी मिलेगी।
पायस एजुकेशनल ग्रुप के रवि गुप्ता ने तकनीकी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर प्रबंधक पंकज गर्ग ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन फरीन और स्नेह ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, मनोज यादव, छवि ढिल्लों, नेहा वर्मा और अन्य उपस्थित रहे।
जावेद साबरी
चेयरमेन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब