
सीतापुर, 21 नवंबर। महमूदाबाद क्षेत्र के मिठौरा गांव में गुरुवार को हल्दी की रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन के शव फंदे से लटके मिले। 25 नवंबर को शादी तय थी और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी हुआ था।
पुलिस के अनुसार, घटना प्रथम दृष्ट्या सुसाइड लग रही है, जबकि दूल्हे के परिजनों ने लड़की के जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।