
DPC NEWS NETWORK
सब्जी खरीदने आए लोग गाड़ियां छोड़कर भागे, कई घायल
सहारनपुर। दिल्ली रोड सब्जी मंडी में मधुमक्खियां के छत्ते से मधुमक्खियां के उड़ने से लोग घायल हो रहे हैं और आज पूरे दिन मंडी में अफरा-तफरी माहौल बना रहा, लेकिन अधिकारी से पूरी तरह अनजान बने हुए हैं। नगर के प्रमुख मार्ग दिल्ली रोड स्थित सब्जी मंडी में जैन साहब का एक बहुत बड़ा बाग और आवास है। बाग में कई पेड़ों पर मधुमक्खियां ने अपने छत्ते बनाए हुए हैं। जिस पर कभी भी मक्खियां उड़ने लगती है और लोगों को काट कर घायल कर रही हैं। मंडी के दुकानदारों और सब्जी व्यापारियों ने बताया कि लगभग चार दिन पूर्व भी मधुमक्खियां अपने छत्ते एकाएक उड़ने लगी थी, जिस कारण कई लोगों को मधुमक्खियां ने काट लिया था जिन में कुछ लोगों को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। बाग में बने मधुमक्खियों के छत्ते अब दुकानदारों, सब्जी व्यापारियों और राहगीरों के लिए अत्यधिक घातक साबित हो रहे हैं क्योंकि यहां आने वाले ग्राहक भी मंडी में आने से बचने लगे हैं। मंडी के दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जब इस संबंध में बाग के मालिक से छत्ते हटवाने की बात कही गई तो उन्होंने मधुमक्खियों का छत्ता हटवाने से पूरी तरह इनकार कर दिया। मंडी के दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आज सुबह फिर अचानक ही मधुमक्खियां एकाएक नीचे आ गई और लोगों को काटने लगी जिससे पूरी मंडी में भगदड़ मच गई और कई लोगों ने इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब