
सहारनपुर
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जनपद को 2688 मीट्रिक टन डीएपी की रैक प्राप्त हो गई है। उन्होने बताया कि आज कांडला पोर्ट से एक रेक इफको डीएपी की जनपद को प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी सोसाइटियों पर भरपूर डीएपी उपलब्ध करा दी जाएगी। जनपद में इसके उपरांत कृभको की भी एक रेक उपलब्ध हो जाएगी और एक आईपीएल की भी रेक आने वाली है। इस तरह से जनपद में भरपूर एनपीके तथा डीएपी खाद उपलब्ध रहेगी।
Naushad Chaudhary

9410808433