
सहारनपुर: पीएम सूर्यघर योजना के तहत यूपीनेडा द्वारा सहारनपुर के विकास भवन सभागार में विद्युत मीटर रीडर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ई.एस.के. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण खंड सहारनपुर ने की।
इस प्रशिक्षण में मीटर रीडिंग, नेट मीटर, और सोलर से उत्पादित बिजली का समायोजन विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत रूफटॉप सोलर पावर प्लांट्स और नेट मीटर के संबंध में मीटर रीडर्स को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सोलर ऊर्जा के लाभ और पर्यावरण की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई।
मुख्य अभियंता, यूपीपीसीएल, सहारनपुर, श्री ई.एस.के. अग्रवाल ने मीटर रीडर्स की भूमिका की महत्ता पर बल दिया और उपभोक्ता बिलों को सावधानी से तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को योजना के लाभ के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में 193 मीटर रीडर्स सहित विभिन्न अधिकारियों और इम्पैनल्ड वेण्डर्स ने भाग लिया।
मनोज मिड्ढा
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब