
अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को प्रोत्साहन राशि से किया सम्मानित
सहारनपुर। शासन के निर्देश पर आशाओं को प्रोत्साहित किए जाने के लिए आज जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में आशा सम्मेलन का आयोजित किया गया जिसमें अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मानित किया गया। गांधी पार्क स्थित जनमत सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में आज आशा सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य नकुड विधायक मुकेश चैधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने आशाओं का मनोबल बढ़ाते हुए होने नगद प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटकों का मंचन भी किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मुकेश चैधरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि जनपद की आशाओं को प्रोत्साहन देने के लिए यह आयोजन किया गया है ताकि वह अच्छे कार्य कर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान देकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभार्थियों तक लाभ पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर यह आयोजन किया गया है और अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित भी किया गया है ताकि अन्य आशाएं उनसे प्रेरणा लेकर अच्छे कार्य कर सके। इस अवसर पर अच्छे कार्य करने वाली आशा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रूपए, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली आशा को 3000 रूपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में आशा को 1000 रूपए से सम्मानित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर सभी ने उनकी हौसला अप्लाई करते कहा कि वह अपने कार्य को इसी प्रकार करती रहे। इस अवसर पर डा. शिवांका गौड़, डॉक्टर कुणाल जैन, डॉक्टर पूजा समेत स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब