
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलसि ने वर्ष 2022 से दाखिल आबकारी अधिनियम से सम्बंधित अवैध शराब के 44 मुकदमों में माल मुकदमाती करीब 1200 लीटर अवैध शराब को न्यायालय के आदेशानुसार विनिष्ट ीकरण की कार्यवाही की गई। नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 12 लाख रूपए बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अभियान आपरेशन क्लीन व माल मुकदमाती माल निस्तारण के अंतर्गत आज सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट प्रथम जनपद सहारनपुर के आदेश नायब तहसीलदार पंकज निर्वाहल, सीओ नगर द्वितीय मुनीष चंद्र, सहायक अभियोजन अधिकारी विकास कुमार, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह व निरीक्षक विपिन त्यागी की मौजूदगी में आबकारी अधिनियम से सम्बंधित अवैध शराब कुल 44 मुकदमों में मामल मुकदमाती करीब 1200 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित लागत 12 लाख रूपए है, को कोतवाली प्रांगण में जेसीबी द्वारा गड्ढा खुदवाकर समस्त माल का विनिष्टीकरण कराया गया। मालों का नमुना सुरक्षित रखा गया है। कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई है।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब