
गंगोह-उडान इनोवेटिव एकेडमी द्वारा नुक्कड नाटकों के माध्यम से मानसिक तनाव का
कारण बने नशे की लत व मोबाईल फोन की लगातार बढती लत के प्रति जागरुकता
लाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते आज महर्षि वाल्मीकि चैक पर
मोबाइल फोन की लत और नशे की लत को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन कर इसके
दुष्परिणामों से अवगत कराया और लत छुडाने के उपाय भी बतायें। कार्यक्रम
का निर्देशन एकेडमी संस्थापक पुनीत कुमार और निकिता सिंह ने किया। मोबाइल
फोन की लत पर आधारित नाटक में विद्यार्थियों छवि, वंशिका, नंदिनी, अब्दुल
बारी, एकांश, माही, इजना, गुनित, धैर्य और प्रियांशु एवं मानसिक तनाव और
नशे की लत पर वंशिका, छवि, जिया, नंदिनी, अभय, वेदांश, उमर और गुनित ने
प्रस्तुति दी।
रिपोर्ट श्रवण शर्मा