
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर इलाके के शाकंभरी रोड के एक गांव में स्थित स्टोन क्रेशर का मुंशी बड़ा शातिर निकला। उक्त मुंशी ने अवैध खनन के पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने के लिए खनन अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी रिलीज ऑर्डर तैयार कर डाले। इतना ही नहीं बुलंद हौसले के साथ खनन के पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने के लिए चौकी भी जा पहुंचा। पुलिस को कागज देख कुछ शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने खनन निरीक्षक से बात की तो पूरे षडयंत्र का खुलासा हो गया। पुलिस ने फर्जी रिलीज आर्डर के सहारे ट्रक छुड़ाने पहुंचे आसिफ पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गांव जोला जनपद मुजफ्फरनगर व सौरभ कालरा पुत्र विजय कालरा निवासी ई-5 हकीकतनगर थाना सदर बाजार सहारनपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी रिलीज आदेश की कापी व एक मोबाइल फोन बरामद किया हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का सबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं।
_
👉🏿रिपोर्ट-खुर्शीद आलम। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब