
सहारनपुर। तहसील सदर के तहसीलदार एंव चकबंदी अधिकारी द्वारा फैलाई जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में आज दि कलेक्ट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिक वक्ताओं ने हड़ताल रखी और अपने कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारियों का स्थानांतरण ने किया गया तो हड़ताल लंबी भी की जाएगी। विगत 24 सितंबर से तहसीलदार सदर एवं चकबंदी अधिकारी न्यायालय का अधिवक्ताओं ने बहिष्कार किया हुआ है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार सदर अमित कुमार एवं चकबंदी अधिकारी अधिवक्ताओं एवं वादकारियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जिस कारण अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय का बहिष्कार किया हुआ है। अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह एवं सचिव विपिन मौर्य ने कहा कि पिछले लंबे समय से दोनों अधिकारियों की स्थानांतरण की मांग की जा रही है, लेकिन शासन प्रशासन के लोग अधिवक्ताओं को गंभीर नहीं ले रहे हैं जिस कारण अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज अन्य बार संघ ने भी उनके कार्य बहिष्कार का समर्थन करते हुए सहयोग दिया है। इनके अलावा अधिवक्ता अमरीश कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सैनी, अतर सिंह, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर, पूर्व महासचिव रणधीर सिंह राठौर, भीम सिंह चैधरी एंव ठाकुर जितेंद्र सिंह ने एक स्वर में कहा कि जब तक इन अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। आज सभी अधिवक्ताओं कार्य बहिष्कार कर अपने कार्यों से विरत रहे।
सुरेन्द्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब