
Sambhal Violence: संभल जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने संभल मामले पर प्रतिक्रिया दी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने संभल मामले में कहा कि “हमने बार-बार कहा कि जांच हो जाए जांच को कोई प्रभावित न करें जिसकी जगह है वह उसको मिल जाए. यह कोर्ट डिसाइड करेगा कोर्ट में केस हैं कुछ लोग उसका उकसाने का काम कर रहे हैं.
कहा कि, जांच कमेटी के साथ में किसी भी आदमी को उसे पक्ष में जाना नहीं चाहिए, निष्पक्ष जांच करें. कोर्ट के आदेश पर जांच हो रही है, निष्पक्ष जांच करें, कोई आदमी साथ में न जाए. जो लोगों की डेथ हुई वह भी गलत है, हिंसा भी गलत है लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए. किस तरह से हिंसा हुई है कैसे गोलाबारी हुई. तमंचे के बारे में कहा कि, देसी तमंचे तो कोई भी चला सकते हैं हाथों से चलता है कोई लिखा थोड़ी नहीं कौन चलाएगा कौन नहीं चलाएगा, वह तो जांच में पता चलेगा.
“उपद्रवी विवाद को देते हैं बढ़ावा”
राकेश टिकैत ने कहा कि, “कुछ उपद्रवी लोग भी होते हैं जो विवाद को बढ़ावा देते हैं, अब इससे किसको फायदा होगा जांच का विषय है. किसान नेता राकेश टिकैत आज किसान महापंचायत, गोला शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मोहम्मदी कस्बे के गल्ला मंडी में दोपहर किसान पंचायत को संबोधित करेंगे. किसानों की समस्या को लेकर पंचायत है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई. उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया, इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है. शाही जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष हरिहर मंदिर होने का दावा किया था.
रिपोर्ट: जावेद साबरी
चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब