
रायवाला में पिछले 30-35 वर्षों से लगने वाला मंगल बाजार हाल के दिनों में निगम द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे हजारों परिवारों की आर्थिक स्थिति संकट में आ गई है। इस संबंध में विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल के साथ मंडलायुक्त महोदय से मुलाकात की और साप्ताहिक बाजार को फिर से लगाने की अपील की।
टिंकू अरोड़ा ने कहा कि इस बाजार में गरीब लोग सस्ती दरों पर सामान खरीद कर अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करते थे, लेकिन अब बाजार न लगने से उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दी के मौसम में गरीब लोग सस्ती दरों पर गर्म कपड़े खरीदने के लिए इस बाजार पर निर्भर थे।
उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक साप्ताहिक बाजार को फिर से लगाने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि लाखों परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस मौके पर पार्षद नदीम अंसारी, फराज अंसारी, फहाद सलीम और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मनोज मिड्ढा
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब