
सहारनपुर। जीएसटी के प्रदेश प्रमुख सचिव से टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला और उनके सम्मुख जीएसटी की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। जिस पर प्रमुख सचिव ने कर अधिवक्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं पर विचार कर निदान किया जाएगा। आज दिल्ली रोड स्थित जीएसटी कार्यालय पहुंचे प्रदेश के प्रमुख सचिव टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन सहारनपुर से जुड़े अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया साथ ही प्रमुख सचिव को जीएसटी में आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन भी दिया। टैक्स एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कपूर द्वारा वैट की बहुत पुरानी डिमांड के संबंध में अवगत कराया साथ ही कहा की वादों के निस्तारण के लिए कम समय दिया जा रहा है। महासचिव दीपक जैन द्वारा अपील में रिमांड वाद के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया एवं कहा कि सुनवाई के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया रहा है,जिस कारण व्यापारी वर्ग को न्याय नही मिल पा रहा है। इस संबंध प्रमुख सचिव जीएसटी को दिए ज्ञापन में व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं एवं समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव से अवगत कराया गया।। जिस पर प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया कि जो बिंदु उनके समझ ले गए हैं उन पर विचार कर उनका निदान किया जाएगा इस अवसर पर ज्ञान पाल गुप्ता ,प्रदीप जैन ,प्रवीण सूरी रवि प्रकाश शर्मा, अंकित गर्ग ,प्रियंक भारद्वाज, जावेद,राशिद सिद्दीकी आदि सदस्य मौजूद रहे।
सुरेन्द्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब