
11:03 AM (IST) • 26 Nov 2024
राहुल गांधी जाएंगे संभल
कांग्रेस नेता और नेता विपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश स्थित संभल का दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी. कल या परसों जा सकते हैं
10:53 AM (IST) • 26 Nov 2024
Sambhal Violence Live: आज नहीं जाएंगे माता प्रसाद पांडेय
माता प्रसाद पांडे आज नहीं जाएंगे दिल्ली. डीजीपी से वार्ता के बाद तीन दिन बाद का मिला है समय इसलिए आज नहीं जाएंगे दिल्ली के रास्ते संभल. लखनऊ में थोड़ी देर में पार्टी दफ्तर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
10:43 AM (IST) • 26 Nov 2024
संभल जाएंगे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय
यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायक माता प्रसाद पांडेय लखनऊ से दिल्ली जाएंगे. दिल्ली के रास्ते संभल जाएंगे
10:38 AM (IST) • 26 Nov 2024
पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करेगी – डीआईजी
संभल हिंसा को लेकर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी ने कहा कि आज का दिन संभल में सामान्य है ,दुकानें खुली है ,सभी से अपील है सभी लोग अपना -अपना करते रहिये ,पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करेगी
10:07 AM (IST) • 26 Nov 2024
संभल पर बोले रामगोपाल यादव
सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि संभल में जो भी कुछ हो रहा है गलत हो रहा है .प्रशासन जो कर कर रहा है.वो गलत कर रहा है.प्रशासन जानबूझ कर कर रहा है.न्याय नहीं मिलेगा तो लोग कुछ -कुछ तो करेंगे.हमारी पार्टी लगातार अपील कर रहा है.शांति के लिए.पुलिस वाले पर कोई एफआईर नहीं हुई है.लोगों को परेशान किया जा रहा है .आज संसद में कुछ नहीं होगा.लेकिन हम कल हम संभल मामले को संसद में उठाएंगे
09:58 AM (IST) • 26 Nov 2024
Sambhal Violence Live: कौन हैं महंत ऋषि राज गिरी जो पहुंचे थे कोर्ट
संभल के कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी उन मुख्य याचिकाकर्ताओ में से एक है जिन्होंने शाही जामा मस्जिद के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. महंत ऋषि राज गिरी जी का दावा है की जामा मस्जिद की जगह यहां पर भगवान हरिहर मंदिर था.इनके पास विक्रम संवत 987 के वह कागज और नक्शे भी है जिससे साबित होता है कि यहां पर पहले मस्जिद की जगह मंदिर था लेकिन बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बना दी थी . हरिहर मंदिर भगवान विष्णु और शंकर का मंदिर था. महंत ऋषि राज गिरी जी का दावा है की यहां पर कलकी भगवान का अवतार होना है. महंत ऋषि राज गिरी का कहना है कि सर्वे करने आई टीम के दौरान जो भी हुआ वह बेहद निंदनीय है और इन्हें अदालत और कानून पर पूरा विश्वास है . जिससे इन्हें इंसाफ मिलेगा और एक दिन फिर यहां पर भगवान हरिहर दिव्या और भव्य मंदिर
09:55 AM (IST) • 26 Nov 202
Sambhal Violence Live: 9 बजे 800 अज्ञात लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस आई
प्राथमिकी के मुताबिक 22 नवंबर को जियाउर्रहमान बर्क ने जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान बिना प्रशासन की अनुमति के भीड़ को जुटाया और भड़काऊ बयानबाजी की और राजनीतिक लाभ लेने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भीड़ को उग्र किया गया. प्राथमिकी के मुताबिक 24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था, तभी सुबह 9 बजे 800 अज्ञात लोगों की भीड़ घातक हथियारों से लैस होकर जामा मस्जिद के सर्वे की प्रक्रिया को बाधित करने के उद्देश्य से आ गई.
09:55 AM (IST) • 26 Nov 2024
Sambhal Violence Live: सुहैल ने भीड़ को उकसाया!
FIR में दावा किया गया है कि सुहैल ने भीड़ को ये कहकर उकसाया कि जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ हैं, हम लोग तुम्हारे साथ हैं, कुछ नहीं होने देंगे। अपने मंसूबे पूरे करो, इतना सुनकर भीड़ और उग्र हो गई. प्राथमिकी में लिखा है की हिंसा से 2 दिन पहले सांसद बर्क प्रशासन की अनुमति के बिना जामा मस्जिद गए थे.
09:54 AM (IST) • 26 Nov 2024
Sambhal Violence Live: संभल मामले की FIR में क्या है?
संभल हिंसा मामले में प्राथमिकी में बड़ा खुलासा हुआ है. प्राथमिकी में आरोपी नंबर 1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बनाया गया है. आरोपी नंबर 2 सुहैल इकबाल को बनाया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ के लिए भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा. एफआईआर के मुताबिक 24 नवंबर को सर्वे के दौरान इक्कठी हुई भीड़ में सुहैल इकबाल मौजूद थे.
09:52 AM (IST) • 26 Nov 2024
Sambhal Violence Live: संभल जाएगा प्रतिनिधिमंडल
अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल जाकर वहां हुई हिंसा की जानकारी लेगा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगा. डीएम के मुताबिक किसी को भी संभल की सीमा में घुसने नही दिया जाएगा.पहले ही रोक लेंगे.
तेजस्वी ने संभल पर दिया बयान
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री “बंटोगे तो कटोगे” जैसे विध्वंसकारी नारे देने लगे तो समझो वो संवैधानिक कर्त्तव्यों, राजधर्म और हिंदुस्तान की आत्मा से पूर्णरुपेण विमुख हो चुका है. यूपी के संभल में जो हुआ वो अत्यंत दुःखकारी है और संविधान की मूल भावना के ख़िलाफ़ है.
निर्दोष युवाओं को पुलिस द्वारा मारा जाये तथा सत्ता इन मौतों पर अट्टहास लगाए तो समझ लीजिये सत्ता के परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है. “वसुधैव कुटुंबकम्”, “अनेकता में एकता” और “सर्वधर्म समभाव” की आत्मा वाले हिंदुस्तान के किसी राज्य में ऐसे कृत्य करने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार और लोकतांत्रिक हक नहीं है. देश-प्रदेश चलाने के लिए न्यायिक चरित्र व न्याय की ज़रूरत होती है, अत्याचारी मनोभाव व नफ़रत भरे एकतरफ़ा निर्णय की नहीं.
देश नफ़रती शक्तियों को पहचान चुका है तथा लोकतांत्रिक ढंग से ऐसे तत्वों को सत्ता से हटाने की ठान चुका है. नफरत का हारना बहुत ज़रूरी है प्रेम का जितना उससे भी अधिक जरूरी है. सबसे प्रार्थना हैं कि प्रेम चुनिए नफरत नहीं. एकता और अखंडता ही अखंड भारत का प्राण और ताक़त है. जय हिंद!
संभल हिंसा मामले में FIR में बड़ा खुलासा
संभल हिंसा मामले में FIR में बड़ा खुलासा हुआ है. FIR में आरोपी नंबर 1 जियाउर्रहमान बर्क को बनाया गया हैय आरोपी नंबर 2 सुहैल इकबाल को बनाया गया है. FIR के मुताबिक समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने राजनीतिक लाभ के लिए भीड़ को भड़काया और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ा. एफआईआर के मुताबिक 24 नवंबर को सर्वे के दौरान इक्कठी हुई भीड़ में सुहैल इकबाल मौजूद थे
09:47 AM (IST) • 26 Nov 2024
Sambhal Live Updates: दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूटे!
FIR के मुताबिक दंगाइयों ने पुलिस से हथियार लूटे. भीड़ पुलिस से हथियार छीनने के नारे लगा रही थी. पुलिस वालों को आग लगाने की, मार दो जैसे बातें दंगाई बोल रहे थे. SI से पिस्टल की मैगज़ीन छीनी. मैगज़ीन में 10 राउंड 9mm के कारतूस लूटे गए. टियर स्मोग बैग लूटे गए, जिसमे 29 टियर स्मोग सेल थे. पुलिसकर्मी के कंधे पर टंगा कारतूस का बैग दंगाइयों ने लूटा. बैग में 25 ब्लैक कारतूस, 25 रबड़ बुलेट थी. 15 राउंड 12 बोर कारतूस भी दंगाइयों ने पुलिस से लूटी. पुलिस से लूट हथियारो से दंगाइयों ने पुलिस पर फायरिंग भी की