
सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अजय कुमार और रवि कुमार, निवासी आशीर्वाद कॉलोनी, को आवास विकास कॉलोनी के पीछे तिराहे से पकड़ा गया।
पुलिस ने चोरी के मामले में संबंधित मुकदमों (मु0अ0स0 617/24 और 663/24) के तहत इनसे दो ट्यूबलर बैटरी, एक ल्यूमिनस इन्वर्टर, और एक ई-रिक्शा बरामद किया। यह सामान 21.10.24 और 9.11.24 को हुई चोरियों से संबंधित था।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों पर अतिरिक्त धाराएं लगाई गईं और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। विवेचना उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम व निरीक्षक राजेंद्र गिरी द्वारा संपन्न की गई।
रिपोर्ट: मनोज मिड्डा