
सहारनपुर
कल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई आनन्द की हत्या का आज थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जोरदार भंडाफोड़ करते हुए एक हत्यारे को आलाकत्ल ईंट के साथ किया गिरफतार।जिसका जोरदार खुलासा आज पुलिस लाईन स्थित सभागार में एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया।आपको बता दें,कि कल डूमर किशनपुर निवासी अंकुर उर्फ रासू ने इसी गांव के रहने वाले आनन्द को अधिक शराब पिला ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को बाग के सामने राहुल शर्मा के ट्यूबवैल पर बने कुएं में फैंककर फरार हो गया था।इस हत्याकांड को लेकर अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मोके पर पंहुचे इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाने के लिए दो टीमों का गठन किया,पुलिस ने बड़े ही खुफिया तरीके से फुंक फुंककर कदम रखते हुए जांच की एवम आनन्द हत्याकांड का भंडाफोड़ करते हुए आनन्द की हत्या करने वाले अंकुर उर्फ रांसू को रादौर गांव के बाहर गोगा म्हाडी के पास से गिरफ्तार कर लिया।जब इस हत्यारे से पुलिस ने अपने हिसाब से पुछताछ कि,तो इसने आनन्द की हत्या करने का जुर्म इकबाल कर लिया।जिस ईंट से आनन्द की हत्या की गई थी,हत्याभियुक्त की निशानदेही पर वह ईंट भी बरामद कर ली।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा करते हुए पत्रकारों को पुरी कहानी दोहराते हुए बताया,कि आनन्द की हत्या केसे हुई।इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजीव शर्मा के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह,हेड कांस्टेबल राजीव तोमर एवम कांस्टेबल चन्द्रशेखर शामिल रहे। मात्र 24 घंटे में हुआ इस हत्याकांड का खुलासा।
सुरेन्द्र चौहान
जिलाध्यक्ष
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब