
ग्रामीण बोले:- पट्टा आवंटित होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
👉 बेहट /सहारनपुर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत तहसील बेहट इलाके के असलमपुर बरथा के पास यमुना नदी में 36.60 हेक्टेयर में उपखनिज सैंड, बजरी, बोल्डर आदि की खनन पट्टे के लिए तहसील बेहट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में लोकसुनवाई आयोजित की गई जिसमें ग्रामीणों से सुझाव और आपत्तियां ली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय श्रमिकों को रोजगार दिए जाने, रास्तों की मरम्मत किए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार, सहायक पर्यावरण अभियंता प्रदूषण विभाग जे एन तिवारी, खान अधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार बेहट प्रकाश सिंह के अलावा प्रदीप राणा, दीपक चौधरी, राजदीप भाटिया, शिवराज एडवोकेट, संजय चौधरी, असलमपुर बरथा के ग्राम प्रधान चौधरी रामकुमार, गोविंद चौधरी, मिंटू चौधरी, प्रदीप गुप्ता ईश्वर पाल आदि मौजूद रहे। बता दे कि क्षेत्र में खनन पट्टा आवंटित होने से क्षेत्रीय लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे क्षेत्रवासियों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई।।
_
👉🏿रिपोर्ट-खुर्शीद आलम। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब