
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान कई जगह बवाल देखने को मिल रहा है. कई जगह फर्जी वोटिंग के आरोप लग रहे हैं. इस दौरान मीरापुर सीट पर वोटरों ने पुलिसवालों पर पथराव कर दिया. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मतदाताओं को अलर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि मतदान जरूर करें और 100 प्रतिशत सावधान रहें. इस बीच मुजफ्फरनगर में मीरापुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान हंगामा हो रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ आज उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. यूपी के साथ ही उत्तराखंड (एक सीट), पंजाब (चार सीट) और केरल (एक सीट) में उपचुनाव कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और नतीजों का ऐलान होगा.
विपक्षी दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 101 सीटों पर कैंडिडेट खड़े किए हैं. शरद पवार का गुट 86 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. जबकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना 95 सीटों पर ताल ठोक रही है.
Maharashtra Jharkhand Election 2024 LIVE Updates…
Maharashtra Election: वोटर्स में दिखा गजब का उत्साह, 91 साल की मतदाता बोलीं- मतदान जरूरी
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच लोग बड़ी संख्या में उत्साह और जोश के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. 91 साल की मतदाता नीला डिसूजा ने कहा, ‘मैं इस उम्र में भी अपने अधिकार का उपयोग कर रही हूं इसलिए कहना चाहूंगी कि लोग बाहर निकलें और मतदान जरूर करें.’
कहीं भी वोटरों को नहीं रोका जा रहा- बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद
अंबेडकरनगर के बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने विशेष समुदाय के वोटरों को रोकने के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, ‘देखिए, सपा प्रत्याशियों का काम ही आरोप लगाना है. मैं पूरे क्षेत्र में घूम रहा हूं, लेकिन मुझे किसी भी जगह ये देखने को नहीं मिला कि वोटरों को रोका जा रहा है. मैं वोटरों से अपील करूंगा कि बढ़-चढ़कर मतदान करे और विकास के लिए वोट करे.’
इससे पहले अम्बेडकरनगर-कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने वोटरों को डराने धमकाने का आरोप लगाया. डीएम ने कहा कि कहीं किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है, सब जगह शांति पूर्ण मतदान हो रहा है.
‘बँटोगे तो कटोगे’ लिखी शर्ट पहन वोट डालने पहुंचा वोटर
‘बँटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे लिखी हुई टीशर्ट पहनकर मुंबई के एक वोटर परेश ज़वेरी विले पार्ले के एक पोलिंग बूथ में दिखे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बँटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था. इसके बाद यह नारा काफी नेता और लोग दोहरा चुके हैं.
BJP प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के आरोप को बताया निराधार
यूपी में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के आरोप को निराधार बताया है, जिसमें फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया गया है. रामवीर ने कहा कि सपा प्रत्याशी चुनाव हार रहे इसलिए प्रशासन पर वोट रोकने का आरोप लगा रहे हैं.