
सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र में एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि एक युवक ने उसे नशीली मिठाई खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप भी किया।
आरोप है कि युवक के परिवार के लोग भी अपराध में शामिल हैं और उन्हें पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो ससुराल पक्ष को भेज दी, जिससे उसकी और उसके भाई की शादी टूट गई।
पुलिस ने फैजान, इमरान, नोमान, सुलेमान, फरहान समेत 9 नामजद और 6 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।