
कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरोप लगाते हुए एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के आधार पर दावा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में केवल 5 महीनों में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कुछ बूथों पर 20-50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि Booth Level Officer (BLO) ने अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से वोट डालने की सूचना दी. मीडिया ने बिना सत्यापित पते वाले हजारों मतदाताओं का पता लगाया और चुनाव आयोग? चुप या मिलीभगत. ये अलग-अलग गड़बड़ियां नहीं हैं. यह वोट चोरी हैकवर-अप ही कबूलनामा है. इसलिए हम मशीन-पठनीय डिजिटल मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज को तुरंत जारी करने की मांग करते हैं.
राहुल गांधी ने पहले भी महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने 2 सप्ताह पहले चुनाव में ‘हेराफेरी’ का बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों धांधली होने का दावा किया था. इसका बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ था.
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मैच-फिक्सिंग महाराष्ट्र’ शीर्षक वाले आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे चुनाव की तोरी होती है. उन्होंने स्टेप बय स्टेप हर चीज को समझाया था. राहुल गांधी ने बोला था कि महाराष्ट्र में जो मैच-फिक्सिंग हुई, वही अब बिहार विधानसभा चुनाव में भी होगी और फिर यह हर उस जगह पहुंचेगी, जहां बीजेपी हार रही है.