Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना देहात से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. हैरानी की बात यह कि बुलेट मोटरसाइकिल का शौक पूरा करने के लिए तीनों दोस्तों ने मिलकर थाने के अंदर से बाइक को चुराने की योजना बनाई थी. शौक पूरा होने से पहले ही तीनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बता दें 16 मार्च को देहात थाने में से बुलेट मोटरसाइकिल के चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद से पुलिस की कई टीम चोरों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी. पुलिस ने थाने से बुलेट मोटरसाइकिल चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक बाल अपचारी है. पुलिस ने उनके पास से थाने से चोरी हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तीनों दोस्तों को बुलेट मोटरसाइकिल चलाने का शौक था. शौक को पूरा करने के लिए चोरी की योजना बनाई थी. जिसके बाद तीनों ही दोस्तों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की
थाना हापुड़ देहात परिसर में 16 मार्च को मुकदमों में दर्ज एमवी एक्ट और लावारिस वाहनों की गिनती की थी. गिनती करने में एक बुलेट परिसर में नजर नहीं आई. तो जांच में पाया गया कि 207 एमवी एक्ट में 30 दिसंबर 2024 को जीडी नंबर 53 में दाखिल नीले रंग की बुलेट थाना परिसर से चोरी हो चुकी है. जिस को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. चोरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई थी.
हापुड़ नगर सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हापुड़ देहात पुलिस टीम मंसूरपुर कट के पास चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आते दिखाई दिए. जिनमें कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के हरिद्वार नगर निवासी इशांत, मोहल्ला छत्ता थाना धौलाना निवासी भारत को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने थाने से चोरी हुई बाइक को भी आरोपियों के कब्जे से बरामद कर ली है.