
IPL Opening Ceremony: शनिवार से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. इससे पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े-बड़े मशहूर चेहरे नजर आएंगे. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे. आईपीएल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है.
ICC चेयरमैन जय शाह होंगे मौजूद!
ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ”यह टिकटों की उच्च मांग वाला एक मार्की मैच है. ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है.”