
Firozabad News: फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में रहने वाली छात्रा की दोस्ती सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आगरा जनपद के एत्मादपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से हो गई. सोशल साइट पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इस दौरान युवक ने किशोरी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली और उसे मिलने के लिए बुलाने लगा. जब छात्रा ने मिलने से मना किया तो आरोपी उसे धमकाने लगा.
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती के माध्यम से आरोपी ने पीड़िता को अश्लील सामग्री और अश्लील संदेश भेजने लगा और इस सब की रिकॉर्डिंग करके वह पीड़िता को मिलने के लिए उकसाने लगा. पीड़िता ने जब मिलने से इंकार किया तो उसने अश्लील वीडियो क्लिपिंग व अन्य सामग्री के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
इंस्टाग्राम के जरिए बढ़ी नजदीकी
थाना दक्षिण क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिए आगरा में एत्मादपुर के मोहल्ला सत्ता कोठी कस्बा निवासी हर्ष कुश से हुई थी. पहले दोनों में सामान्य बातचीत होती थी. धीरे-धीरे दोनों वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत करने लगे. कुछ दिनों से आरोपी छात्रा को अकेले मिलने के लिए बुला रहा था. छात्रा ने मना किया तो आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो, आडियो वायरल करने की धमकी दी.
थाना दक्षिण के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार के मुताबिक पीड़ित छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी हर्ष कुश को जैन मंदिर चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके विरुद्ध पाक्सो, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने आरोपी का फोन किया जब्त
मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी निकाल रही है. पुलिस यह भी जानने में लगी है कि आरोपी ने और कितनी लड़कियों के साथ इस तरह का गलत काम किया है.