
Laughter Chefs 2: टीवी शो लाफ्टर शेफ्स का सीजन 2 भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो में कई नए चेहरे नजर आए हैं जो अपनी कुकिंग से हर किसी का दिल जीत रहे हैं मगर ऑडियन्स आज भी पहले सीजन के सेलेब्स को मिस करती है. अब लाफ्टर शेफ्स के फैंस के लिए मेकर्स एक खास चीज शख्स को लेकर आ रहे हैं. शो का प्रोमो भी सामने आ गया है. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि करण कुंद्रा हैं. करण की एंट्री का वीडियो भी सामने आ गया है.
लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर समेत कई कलाकार नजर आए थे. जिसमें से कुछ दूसरे सीजन में भी नजर आ रहे हैं. दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लेहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोज़िक, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक कॉमेडी के साथ कुकिंग का तड़का लगा रहे हैं.
करण कुंद्रा की हुई एंट्री
हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि अब्दू रोजिक कुछ समय के लिए शो का हिस्सा नहीं होंगे. अब्दू की जगह मेकर्स ने करण कुंद्रा को अप्रोच किया है. अब शो में करण की एंट्री हो गई है. उनका प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. भारती सभी को करण से इंट्रोड्यूस करवाती हैं. वो कहती हैं भोला वापस आ गया है. जिसके बाद सारे सेलिब्रिटी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो अपना फेवरेट गाजर भी खाते हुए नजर आ रहे हैं.
भारती सिंह के छलके आंसू
प्रोमो में एक पल ऐसा दिखाया गया है जिसमें करण को देखकर भारती सिंह की आंखों में आंसू आ जाते हैं. दोनों का पहले सीजन से ही तगड़ा बॉन्ड रहा है. भारती उन्हें प्यार से भोला बोलती थीं. अब करण की एंट्री हो रही है तो आने वाले एपिसोड्स देखना मजेदार होगा.