
Agra Crime News: आगरा में एक मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, रिश्ते की चाची ने इस वारदात को अंजाम दिया. चाची ने मासूम को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया. चाची को मासूम बच्चे से जलन होती थी जिसके चलते उसे मार डाला. मासूम बच्चे का शव बाथरूम में पड़ा रहा पर चाची का दिल नहीं पसीजा. जब मासूम के पिता ने भाई की पत्नी पर शक जताया और पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल की तो मामला सामने आया. क्षेत्रवासियों को जब सच्चाई पता चली तो सभी हैरान रह गए.
दरअसल मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र का है. मृतक मासूम बच्चे के पिता रमेश और उनके छोटे भाई अपने परिवार के साथ एक ही मकान में रहते है. रमेश ग्रांड फ्लोर पर रहते है, जबकि छोटा भाई पहली मंजिल पर रहता है. मृतक 9 वर्षीय मासूम छत पर पतंग उड़ाने गया था, लेकिन काफी देर तक वह नीचे उतर कर नहीं आया तो मासूम की मां छत पर बेटे को देखने गई. जहां मासूम नहीं मिला. जब चाची से पूछा कि बेटे को देखा है तो चाची ने जानकर न होने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिवार को लगा कि गली में ही कहीं खेलने चला गया होगा.
छत पर ही छोटे भाई का बाथरूम है उसका दरवाजा थोड़ा सा खुला हुआ था जिसमें से मासूम के पैर नजर आ रहे थे, जब बाथरूम के अंदर जाकर तो परिवार की चीख निकल गई. मासूम बाथरूम में पड़ा हुआ था, तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पूछताछ में आरोपी चाची ने कबूला जुर्म
इस घटना के बाद मासूम के परिवार ने चाची गजना पर हत्या का शक जताया. मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत की तो मौके बल मौके पर पहुंच गया और मासूम के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत का कारण निकल कर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और चाची गजना से पूछताछ की तो करंट से हत्या करने की बात स्वीकार की. मासूम की हत्या की वजह थी कि चाचा मासूम पर ज्यादा खर्चा करते थे, मासूम को चाचा पैसे दे दिया करते थे, इस बात की चाची को जलन थी और यह जलन इस कदर बढ़ती गई कि चाची ने मासूम को जान ही ले ली.
इस पूरे मामले पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि, 9 वर्षीय बच्चे की अप्राकृतिक मौत की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह करंट आया, जिसके बाद गहनता से जांच की. आरोपी महिला जो मृतक की चाची है उससे पूछताछ की गई तो करंट से हत्या की बात सामने आई है, आरोपी चाची को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट: जावेद साबरी
चैयरमेन
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब