
आईएमडी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर से निजात नहीं मिलेगी. अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की गई है, जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद तापमान में और गिरावट होगी.
1/6

राजस्थान की राजधानी जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में भी आज यानी 11 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है.
2/6

12 और 13 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार 12 और 13 जनवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा.
3/6

आईएमडी ने 11-12 जनवरी को कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. कश्मीर में इस समय शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. कई जगहों पर तो तापमान माइनस में है.
4/6

मौसम विभाग की माने तो बिहार-बंगाल में 11-13 जनवरी, यूपी में 12-15 जनवरी, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 13 जनवरी को घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
5/6

बर्फीली हवाओं ने उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. आज यूपी का मौसम बदल सकता है. आईएमडी के अनुसार शनिवार शाम से सोमवार के बीच राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
6/6

आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के प्रतापगढ़, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बाराबंकी, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद जिलों में आंधी- तूफान के आसार हैं
रिपोर्ट: जावेद साबरी
चैयरमेन
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब.