
सहारनपुर :
थाना मिर्ज़ापुर के जाटों वाला और गन्देवड़ के पास देर रात एक कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक पुष्पेंद्र चौहान (36) और उनके साथी राजेश चौहान (65) गंभीर रूप से घायल हो गए।
112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सहारनपुर सीएससी भेजा। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें शिमला हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे की वजह ट्रैक्टर की लापरवाही बताई जा रही है।