
सहारनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता में आज खिलाड़ियों ने अपने जोहर दिखाएं। आज गांधी पार्क स्थित डॉ बी आर अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के उपलक्ष में आयोजित जिला जूडो प्रतियोगिता में 75 बालकों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः जिला क्रीड़ा धिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया प्रतियोगिता के 35 किलोग्राम में आरव सैनी, 40 किलोग्राम में शिवम, 45 किलोग्राम भार में कृष्ण झा, 50 किग्रा भार में लविश दीवान 60 किलोग्राम भार में आदित्य कौशिक, 55 किलोग्राम भार में कार्तिक सैनी, 66 किलोग्राम भार में शाश्वत सिंह, 73 किलोग्राम भार में हिमांशु कुमार, एकादशी किलोग्राम भार में आर्यन कुमार, 81 किलो से अधिक भर में हर्षित धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं सचिव जिला जूडो संघ दीपक गुप्ता ने किया। इस अवसर पर शिवनंदन रविकांत धीमान, संयोजक क्रीड़ा भारती लाल धर्मेंद्र प्रताप, एथलेटिक्स प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह, गौरव वर्मा, अमरकांत शर्मा, हिमांशु सैनी, महेंद्र सैनी, श्रीमती अनीता देवी आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में नौशाद सैफी, कमलकांत पवार, अमन झा, दानिश, असद, श्रीमती सुमन कश्यप, मिस रिदम गुप्ता, मिस्टर माधव गुप्ता रहे। प्रतियोगिता दीपक गुप्ता के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई।
सुरेंद्र चौहान
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब