
संस्था के सोशल वर्करों ने गूगल के माध्यम से थाना सरसावा के सीयूजी नंबर पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा से संपर्क कर थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत कराया उन्होंने भी बिछड़े को उसके परिजनों से मिलने में अहम भूमिका निभाई ।
थाना सरसावा क्षेत्र के यमुना नदी के समीप बसे गांव बहलोलपुर झरौली निवासी क़रीब 55 वर्षीय कश्मीरा की दिमागी हालत कमजोर होने के कारण वह क़रीब 15 साल पहले घर से अचानक कहीं चला गया था।
शनिवार सुबह करीब 8:30 सरसावा पुलिस की मदद से मुंबई के बोरिवली में स्थित संस्था श्रद्धा फाउंडेशन के सोशल वर्कर शकील अहमद ने उसे परिजनों से मिलवाया।
रिपोर्ट:अभय चौधरी(डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब)