
गंगोह
संभल में हुए पथराव व गोली बारी कांड के बाद से पुलिस प्रशासन बेहद एलर्ट
मोड पर है। जुमें की नमाज पर आशंका के चलते कोतवाली पुलिस ने मुल्ला,
मौलवियों, उलेमा व मुतवल्लियों और जनप्रतिनिधियों के मन को टटोला, उन्हें
नमाज के बाद अमन शांति के अलावा कोई भडकाउ तकरीर न करने की नसीहत देते
हुए कहा कि गंगोह नगर व क्षेत्र की परम्परागत रवायतों को उन्हें बरकरार
रखना है। कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में तमाम लोगों ने कोतवाली
प्रभारी रोजन्त त्यागी को अमन शांति कायम रखने और किसी तरह की भडकाउ बात
न करने का भरोसा दिलाया। बैठक में कलीम अहमद, मौ. अनस, रालोद नेता हाजी
सलीम कुरैशी, सभासद फुरकान मंसुरी, संदीप तायल, मुर्सलीन, अथहर फरीदी,
मौ. आरिफ कुंडाकलां, घनश्याम शर्मा, प्रधान याकुब खानपुर, पूर्व प्रधान
ताहिर, इंतजार शाह, कुलदीप कुमार, मौहम्मद तल्हा, शुऐब, मौ. साजिद, स.
अजीत सिंह, रियासत खान, सिकन्दर, जुल्फान, श्रवण कुमार, एलआईयू
इंस्पैक्टर रामप्यारी, एसआई नीरज पंवार, देवेन्द्र तोमर आदि रहें।
रिपोर्ट श्रवण शर्मा