
सहारनपुर /मो फैजान सिद्दीकी/नानौता थाना प्रभारी सचिन पूनिया द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल से पटाख़े छोड़ने पर कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उस्मान पुत्र वाजिद ग्राम लखनोती व फैसल पुत्र राशिद निवासी ग्राम लखनोती को नानौता के गंगोह रोड पर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाख़े छोड़ने व आपस में झगड़ा फसाद करते हुए पकड़ा गया है, जिससे आम जनमानस के लिए परेशानी उत्पन्न हो रही थी। इस सम्बंध में कार्यवाही करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल को एमवीएक्ट के तहत चलान करते हुए सीज किया गया है तथा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 170,126,135,बीएनएसएस चालान रिपोर्ट न्यायालय के सक्षम पेश किया गया है।
डिस्ट्रिक्ट न्यूज़ नेटवर्क