
Congress leader Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से उपचुनाव में जीत हासिल की थी. उन्होंने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है. प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थी, तब उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थे.
इस दौरान उनके बेटे और बेटी रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा संसद पहुंचे थे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने उनके सांसद के तौर पर शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं.”
हाथ में संविधान का किताब लेकर पहुंची थीं प्रियंका गांधी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रियंका गांधी का नाम पुकारा, वो हाथ में संविधान का किताब लेकर पहुंची और शपथ लीं. वायनाड में राहुल गांधी की खाली की गई सीट पर हुए वायनाड उपचुनाव में प्रियंका ने 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. इस तरह आज से गांधी परिवार की तीन लोग संसद में दिखेंगे.
मैं प्रियंका गांधी वाड्रा…
जो लोक सभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी।
मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके… pic.twitter.com/3iN7PHwuIq— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी को दी थी मात
इससे पहले केरल कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को प्रियंका गांधी को विनिंग सर्टिफिकेट लाकर दिया था. वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले थे. वहीं, सीपीआई के उम्मीदवार सत्यम मोकेरी दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 2 लाख 11407 वोट मिले थे. इस उपचुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी. बीजेपी की उम्मीदवार नव्या हरिदास के खाते में 1 लाख 99939 वोट आए थे.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कही ये बात
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हमने उनके लिए प्रचार किया था. मुझे खुशी है कि वह जीत गईं. जैसा कि आप देख सकते हैं, उन्होंने केरल की साड़ी पहन रखी है.”
रिपोर्ट: जावेद साबरी
चैयरमेन
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब