
सहारनपुर। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने आज जिलाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन नगरायुक्त नगर निगम, को सौंपा। जिलाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि नें ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बढ़ती महंगाई के कारण सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन में घर चलाना व बच्चों का लालन-पालन करना बड़ा मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा जारी जीओ के अनुसार दिलाया जाये। क्योंकि भारत सरकार द्वारा जारी जीओ के अनुसार 534/- प्रतिदिन के हिसाब से ठेका सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह 16020/- रूपए दिया जाना चाहिए जबकि ठेका सफाई कर्मचारियों को जीओ के हिसाब से वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसे नगर निगम द्वारा नहीं दिया जा रहा है कि जबकि अन्य निगमों में जीओ के अनुसार वेतन दिया जा रहा है। सहारनपुर नगर निगम में भी शीघ्र ही इस व्यवस्था को लागू किया जाना चाहिए। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि संविदा सफाई कर्मचारियों पीएफ व ईएसआई की कापी बार-बार मांगने के बावजूद भी नहीं दी जा रही है। पीएफ व ईएसआई की कापी कर्मचारियों को अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जाये। यूनियन मांग करती है कि सर्दी के हिसाब से कर्मचारियों को गर्म वर्दी दी जाये ताकि सर्दी में कर्मचारी सफाई कार्य को सही प्रकार से कर सके। ज्ञापन के माध्यम से ट्रेड यूनियन आपसे मांग करती है कि सभी सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाये। ज्ञापन में मण्डल अध्यक्ष रमेश डबराल, जिला प्रभारी सुरजीत घाघट, जिलाध्यक्ष राहुल वाल्मीकि, मण्डल उपाध्यक्ष नरेश प्रेमी, जिला महामंत्री सावन बिरला, जिला सचिव अजय कुमार आजाद, सुपरवाइजर सिद्धान्त नगर सचिव सुशील ठेकेदार, अमन आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व सफाई कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सुरेंद्र चौहान
जिलाध्यक्ष
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब